Tuesday, January 12, 2016

Affection

After having a lot of fun
I had to part my daughter.
Still alive memories
of her lovely innocence,
gladden my heart.
The moments of laughter
we lived together
very freshly I remember.
After having a lot of fun,
I had to part my daughter.
I sent her to an ALMA MATER
to learn how to live
to live a joyous life
to face the challenges of real world
to be a responsible citizen.
Would she sail through channel?
Would she live a better life?
I do believe she will.
After having a lot of fun,
I had to part my daughter.
Still the voice of the core of my heart,
reckons that she is not apart,
she is around me.

Sunday, February 21, 2010

सुरताल

जब मैं अपनी पलकें बंद करता हूँ
तो मेरे खवाब मेरे सामने रहते हैं
और जब मैं अपनी पलकें खोलता हूँ
तो हकीकत नज़र आती है
फासला है ख्वाब और हकीकत में
तो सिर्फ इच्छाशक्ति जितना
ये इच्छाशक्ति मेरे सपनों को
अपना बना रही है
मेरा सपना है गुनगुनाने का
और सुरों में समाने का
लेकिन ये सुर किन्ही क़दमों
के थिरकने का इंतजार कर रहे हैं
इन सुरों को तलाश है ताल की
जो सुरताल बनके झूम उठे।



Sunday, September 14, 2008

स्वतंत्रता

स्वतंत्रता क्या है ...

किसी साम्राज्य से मुक्ति

या जंजीरों से छुटकारा

स्वशाशन या लोकतंत्र की बहाली

या विचारों और धर्म की स्वतंत्रता

या इसके मायने कुछ और ही हैं

स्वतंत्रता....

भ्रस्टाचार का अंत

अशिक्षा उन्मूलन

बेकारी और बेरोज़गारी से मुक्ति

आतंकवाद का सफाया

अमन और चैन

एक आदर्श साम्राज्य की स्थापना

यही स्वाधीनता है

यही स्वतंत्रता है....

वृक्ष

वृक्ष की जड़ें इतनी तो मजबूत होती है


की अपनी टहनियों को संभाल सके


क्या हक है उसे


उस टहनी को अलग करने का


जो फल -फूल न दे सके



क्या यही अपनत्व है


या अपनी ताकत


क्या नहीं...


कुछ पल इन्हें भी पोषित करें


अपने साथ लेकर


पुनः उसकी रगों में जोश भर सके


क्या कल ये वापस


पुष्पित पल्लवित नहीं हो सकती


क्या इस खुशी से बढाकर कुछ और होगी


ये अपनापन नहीं तो और क्या है


नहीं तो एक दिन


इसी विचारधारा के साथ


ये वृक्ष विरान हो जाएगा


ये स्वयं अपना वजूद खो बैठेगा


प्यार

क्या आप किसी से प्यार करते हैं

क्या आप इसका जवाब जानना चाहते हैं

यदि हाँ तो अपने दिल से पूछो

इसकी धड़कने क्या बयाँ करती है

जवाब तो हाँ ही होगा

क्योंकि दिल की हर धड़कन में प्यार बसा है

जिंदगी में हर किसी को

किसी ना किसी से सच्चा प्यार ज़रूर होता है

और हाँ मैं भी इससे बच न सका हूँ

मैंने भी सच्चा प्यार किया है

अपने लक्ष्य से , अपने आप से , अपनी माँ से और अपने दोस्तों से ....

अनाम दोस्ती

आंखों में समाया हुआ

धुंधला सा एक चहरा

चहरे पे एक निश्चल मुस्कान

और हिलते हुए हाथों से प्यार भरी विदाई

जिंदगी के वो हसीं लम्हें

और असमंजस की स्थिति

चहरे पे कुछ खो जाने का सा गम

और खामोशी का ये समाँ

शायद एक अनाम दोस्ती की शुरुआत

जो कभी ख़त्म न हो

और दिल की एक दुआ

तू जहाँ भी रहे

खुशियों का दमन तेरे साथ रहे !

हैप्पी न्यू इयर

सांज का ये मंज़र

मस्ती का नज़ारा

मदहोशी का नशा

रात की ये क़वायद

सनसनाती सी ये हवाएं

फिजाओं में बिखरी चाँदनी

घुमाता हुआ कालचक्र

धड़कते हुए दिलों की दास्ताँ

बेज़ुबाँ ये अधर

और चहरे पे ये चंचल मुस्कान

कुछ यही बयाँ कर जाती है

की नए साल का हरेक पल

आपकी ज़िन्दगी के

वो हसीं पल बन जाए

जो आपकी आंखों में बस जाए

सदा के लिए...